Russia Ukraine News: जोरदार धमाकों से हिला पूर्वी यूक्रेन, ‘रूस 1945 के बाद सबसे बड़े युद्ध की तैयारी में’

0
75
Russia Ukraine News: जोरदार धमाकों से हिला पूर्वी यूक्रेन, 'रूस 1945 के बाद सबसे बड़े युद्ध की तैयारी में'
Russia Ukraine News: जोरदार धमाकों से हिला पूर्वी यूक्रेन, 'रूस 1945 के बाद सबसे बड़े युद्ध की तैयारी में'

Russia Ukraine News: जोरदार धमाकों से हिला पूर्वी यूक्रेन, ‘रूस 1945 के बाद सबसे बड़े युद्ध की तैयारी में’

रूस-यूक्रेन के बीच हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पूर्वी यूक्रेन से धामाकों की आवाज आ रही है। आज भी जोरदार धमाके हो रहे हैं। यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर दोनेत्सक में धमाकों की आवाज सुनी गई है। इस बीच ब्रेटन के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि रूस यूरोप में 1954 के बाद सबसे बड़े युद्ध की तैयारी में है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पुतिन की योजना अब कुछ हद तक शुरू हो गई है।

रूस इस तरीके का हमला करना चाहता है, जिससे वो यूक्रेन की राजधानी कीव को घेर ले

रूस इस तरीके का हमला करना चाहता है, जिससे वो यूक्रेन की राजधानी कीव को घेर ले। पूर्वी यूक्रेन में 2000 से ज्यादा बार सीजफायर का उलंघन हो चुका है। बोरिस जॉनसन ने कहा है कि रूस सिर्फ नॉर्वे के शहर डोंबास की सीमा की तरफ से हमला नहीं करेगा, बल्कि वह बेलारूस की तरफ से धावा बोल सकता है।

तनाव के बीच रूस अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है। रूस ने अपनी तीन नई न्यूक्लियर मिसाइलों को लॉन्च किया। रूस के हमले की आशंका के बीच यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को अहम निर्देश जारी करते हुए भारतीय नागरिकों और सभी विद्यार्थियों से वहां से निकलने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here