लंदन के पब में दुष्कर्म का मामला : दिल्ली हाई कोर्ट ने आरोपी की याचिका पर केंद्र से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

0
63
लंदन के पब में दुष्कर्म का मामला : दिल्ली हाई कोर्ट ने आरोपी की याचिका पर केंद्र से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
लंदन के पब में दुष्कर्म का मामला : दिल्ली हाई कोर्ट ने आरोपी की याचिका पर केंद्र से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

लंदन के पब में दुष्कर्म का मामला : दिल्ली हाई कोर्ट ने आरोपी की याचिका पर केंद्र से मांगी स्टेटस रिपोर्ट

लंदन के एक पब में कथित दुष्कर्म के बाद फरार चल रहे भारतीय मूल के पुर्तगाली नागरिक की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। दुष्कर्म के आरोपी ने हाई कोर्ट में दाखिल याचिका में उसके खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले की जांच में लंदन पुलिस द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों का पूरा ब्यौरा मांगा है। आरोपी के खिलाफ मई 2017 में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था।

ब्रिटिश सरकार के आग्रह पर आरोपी को प्रत्यर्पित करने की कार्यवाही चल रही है

जस्टिस चंद्र धारी सिंह ने भारतीय विदेश मंत्रालय को जोस इनासियो कोटा की ओर से दाखिल याचिका पर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मामले की सुनवाई 11 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से वकील ने आपत्ति जताते हुए याचिका का विरोध किया। सरकार ने कहा कि इस याचिका पर सुनवाई नहीं की जानी चाहिए क्योंकि याचिकाकर्ता निचली अदालत में चल रही प्रत्यर्पण कार्यवाही में पेश नहीं हो रहा है। ब्रिटिश सरकार के आग्रह पर आरोपी को प्रत्यर्पित करने की कार्यवाही चल रही है।

भारत और ब्रिटेन के बीच एक संधि है

आरोपी की ओर से वकील अर्पित बत्रा ने हाई कोर्ट को बताया कि भारत और ब्रिटेन के बीच एक संधि है। साथ ही कहा कि उस संधि के तहत भारतीय मूल के एक व्यक्ति के खिलाफ जांच के दौरान एकत्र किए गए सभी दस्तावेज और साक्ष्य मुहैया कराने के लिए बाध्य है। जोस इनासियो कोटा ने लंदन में जांच के दौरान एकत्र किए गए सबूतों को भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक रूप में देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here