ऋद्धिमान साहा मामले की पूरी जांच करेगा BCCI, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा

0
79
ऋद्धिमान साहा मामले की पूरी जांच करेगा BCCI, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा
ऋद्धिमान साहा मामले की पूरी जांच करेगा BCCI, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा

ऋद्धिमान साहा मामले की पूरी जांच करेगा BCCI, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा

मुंबई: सीनियर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के बाद विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद उनका एक पत्रकार द्वारा भेजा ‘अपमानजनक’ वॉट्सऐप मेसेज सार्वजनिक होने के बाद इस विवाद में इजाफा हुआ।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस पूरे मामले की जांच करवाना चाहता है

अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस पूरे मामले की जांच करवाना चाहता है। इस मसले को यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता जब तक इंटरव्यू में साहा की कही गई बात और ट्वीट से जुड़े हर पहलू की पूरी जांच नहीं हो जाती।’

क्रिकेटर को तो इस तरह के अनुभव से नहीं गुजरना पड़ा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस मामले की गहराई से जांच कर यह जानना चाहता है कि कहीं किसी अन्य क्रिकेटर को तो इस तरह के अनुभव से नहीं गुजरना पड़ा। इस मामले को करीब से देख रहे अधिकारियों ने कहा, ‘साहा बीसीसीआई के एक अनुबंधित खिलाड़ी हैं। यह बोर्ड की जिम्मेदारी हैं कि उनके खिलाड़ियों को नीचा न देखना पड़े। इस बात को न भी देखें तो यह भी समझना जरूरी है कि क्या किसी तरह का कोई गिरोह काम कर रहा है, इस पर भी नजर रखनी जरूरी है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here