WTA 500 Dubai Open: रिटायरमेंट से पहले आखिरी सीजन खेल रहीं सानिया मिर्जा का कमाल का खेल, लूसी हरडेका के साथ क्वार्टर फाइनल में

0
89
WTA 500 Dubai Open
WTA 500 Dubai Open: रिटायरमेंट से पहले आखिरी सीजन खेल रहीं सानिया मिर्जा का कमाल का खेल, लूसी हरडेका के साथ क्वार्टर फाइनल में

WTA 500 Dubai Open: रिटायरमेंट से पहले आखिरी सीजन खेल रहीं सानिया मिर्जा का कमाल का खेल, लूसी हरडेका के साथ क्वार्टर फाइनल में

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि यह सीजन उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी सीजन है और इसके बाद वह टेनिस से संन्यास ले लेंगीं। सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की अपनी जोड़ीदार लूसी हरडेका के साथ मिलकर डब्ल्यूटीए 500 दुबई ओपन में शानदार खेल दिखाया और संघर्षपूर्ण जीत के बाद टूर्नामेंट के विमेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

मुकाबला जापान की शुको आओयामा और सर्बिया की एलेक्जेंड्रा क्रुनिच से होगा

सानिया और हरडेका ने मंगलवार की रात खेले गए मैच में चीनी ताइपे की चान हाओ चिंग और नीदरलैंड की दुनिया में 12वें नंबर की डेमी शूर्स को एक घंटे 55 मिनट में 7-6, 5-7, 11-9 से हराया। सानिया और हरडेका को इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। इस डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला जापान की शुको आओयामा और सर्बिया की एलेक्जेंड्रा क्रुनिच से होगा। सानिया ने इससे पहले 2013 में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड के साथ यहां खिताब जीता था। भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी सानिया ने पिछले महीने घोषणा की थी कि 2022 उनका आखिरी सीजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here