Winter Olympic भारत के सफर का निराशाजनक अंत, स्लैलम में रेस पूरी नहीं कर पाए आरिफ

0
75
Winter Olympic
Winter Olympic भारत के सफर का निराशाजनक अंत, स्लैलम में रेस पूरी नहीं कर पाए आरिफ

Winter Olympic भारत के सफर का निराशाजनक अंत, स्लैलम में रेस पूरी नहीं कर पाए आरिफ

विंटर ओलंपिक गेम्स में भाग ले रहे भारत के इकलौते खिलाड़ी अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान बुधवार को यहां पुरुषों की स्लैलम इवेंट में रेस पूरी नहीं कर पाए, जिससे इन खेलों में देश के अभियान का निराशाजनक अंत हुआ। जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले के 31 वर्षीय आरिफ ज्वॉइंट स्लैलम में रविवार को 45वें स्थान पर रहे थे लेकिन वह यांकिंग नेशनल अल्पाइन स्कीइंग सेंटर में स्लैलम स्पर्धा में पहली रेस ही पूरी नहीं कर पाए।

विंटर ओलंपिक गेम्स में डेब्यू कर रहे आरिफ

विंटर ओलंपिक गेम्स में डेब्यू कर रहे आरिफ पहली रेस पूरी नहीं कर पाने के कारण दूसरी रेस में भाग नहीं ले पाए। इस इवेंट में 88 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिनमें से केवल 52 ही रेस पूरी कर पाए, जो दूसरी रेस में भाग लेंगे। आरिफ ने बहुत अच्छी शुरुआत की। उन्होंने पहले चरण को 14.40 सेकेंड और दूसरे चरण को 34.24 सेकेंड में पूरा किया लेकिन अंतिम चरण को पूरा करने में नाकाम रहे।

योहान्स स्ट्रोल्ज़ 53.92 सेकेंड के समय के साथ पहली रेस में सबसे तेज स्कीयर थे

ऑस्ट्रिया के योहान्स स्ट्रोल्ज़ 53.92 सेकेंड के समय के साथ पहली रेस में सबसे तेज स्कीयर थे। नॉर्वे के हेनरिक क्रिस्टोफ़र्सन (53.94 सेकेंड) और सेबेस्टियन फ़ॉस सिलेवाग (53.98 सेकेंड) क्रम से दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। विंटर ओलंपिक की दो स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय आरिफ ने ज्वॉइंट स्लैलम इवेंट में कुल दो मिनट 47.24 सेकेंड का समय निकाला था और वह 45वें स्थान पर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here