गुजरात : इंडियन नेवी ने 2 हजार करोड़ का ड्रग्स पकड़ा, पाकिस्तान से समुद्री रास्ते से लाई जा रही थी खेप

0
77
गुजरात : इंडियन नेवी ने 2 हजार करोड़ का ड्रग्स पकड़ा, पाकिस्तान से समुद्री रास्ते से लाई जा रही थी खेप
गुजरात : इंडियन नेवी ने 2 हजार करोड़ का ड्रग्स पकड़ा, पाकिस्तान से समुद्री रास्ते से लाई जा रही थी खेप

 

भारतीय नौसेना को आज बड़ी कामयाबी मिली है. गुजरात में इंडियन नेवी ने पाकिस्तान से समुद्री रास्ते से भारत में लाई जा रही ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी है. पकड़े गए ड्रग्स की कीमत 2 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस साल का अबतक का सबसे बड़ा ड्रग्स कंसाइनमेंट जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक, भारतीय नौसेना को इस संबंध में खुफिया तंत्रों से जानकारी मिली थी. इसके बाद इंडियन नेवी ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के नजदीक से ड्रग्स का कंसाइनमेंट पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से फिशिंग बोट के जरिए मादक पदार्थ की खेप को भारत लाया जा रहा था।

कंटेनर में छुपाकर लाया गया अमेरिकन गांजा बरामद

बता दें कि इससे पहले जनवरी में गुजरात के कच्छ में मुंद्रा पोर्ट पर एक बार फिर बड़ी मात्रा में नशे का सामान पकड़ा गया है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक कंटेनर में छुपाकर लाया गया अमेरिकन गांजा बरामद किया है. जिसे कार के कबाड़ में छुपाकर लाया गया था. गुजरात के इसी मुंद्रा पोर्ट पर 16 सितंबर 2021 को भारी मात्रा में अफगानी हेरोइन पकड़ी गई थी. जिसकी कीमत 9000 करोड़ से ज्यादा थी. दो कंटेनरों में भरी प्रतिबंधित हेरोइन मुंद्रा बंदरगाह के डीपी वर्ल्ड टर्मिनल पर बरामद की गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here