मालेगांव पहुंचा हिजाब विवाद, जमीयत उलेमा के नेतृत्व में हिजाब पहने महिलाओं ने किया प्रदर्शन

0
105
मालेगांव पहुंचा हिजाब विवाद, जमीयत उलेमा के नेतृत्व में हिजाब पहने महिलाओं ने किया प्रदर्शन
मालेगांव पहुंचा हिजाब विवाद, जमीयत उलेमा के नेतृत्व में हिजाब पहने महिलाओं ने किया प्रदर्शन

 

कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय की ओर से प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन की आंच अब महाराष्ट्र के मालेगांव पहुंच गई है. यहां जमीयत उलेमा ने भीड़ इकट्ठा करके कर्नाटक की बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही आज हिजाब दिवस मनाने का एलान किया. विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप पाटील ने सभी से शांति की अपील की है. मालेगांव में हिजाब पहनने के समर्थन में कल भी भारी मात्रा में लोग इकठा हुए थे और कर्नाटक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

बुलढाणा, बीड और मालेगांव में धारा 144 लागू

आज कर्नाटक के एक मौलाना ने नासिक जिले के मालेगांव में हिजाब दिवस मनाने का आह्वान किया है. जानकारी मिल रही है कि बुलढाणा, बीड और मालेगांव में धारा 144 लगाई गई है. मौलाना मुफ्ती ने जानकारी दी कि आज मालेगांव में ‘हिजाब दिन’ के तौर पर मनाया जाएगा. सभी महिलाएं आज बुरखा पहनेंगी. उन्होंने कहा कि भारत में हर धर्म को अपने रीति-रिवाजों के मुताबिक रहने की आजादी है. मुस्लिम छात्राएं अपने मजहब और रीति-रिवाजों के हिसाब से हिजाब पहन रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here