UP Election 2022: पहले चरण में शाम 6 बजे तक 57.79% से अधिक मतदान, कैराना में सबसे ज्यादा वोटिंग

0
57
UP Election 2022: पहले चरण में शाम 6 बजे तक 57.79% से अधिक मतदान, कैराना में सबसे ज्यादा वोटिंग
UP Election 2022: पहले चरण में शाम 6 बजे तक 57.79% से अधिक मतदान, कैराना में सबसे ज्यादा वोटिंग

UP Election 2022: पहले चरण में शाम 6 बजे तक 57.79% से अधिक मतदान, कैराना में सबसे ज्यादा वोटिंग

उत्तर प्रदेश में 11 जिलों की 58 सीटों पर सुबह 7 बजे से जारी मतदान शाम 6 बजे खत्म हो गया. शाम 6 बजे तक यूपी की 58 विधानसभा सीटों पर 57.79 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. सबसे ज्यादा मतदान कैराना (65.3%) में और सबसे कम साहिबाबाद (38%) में हुआ है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर 11 जिलों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.

आरएलडी चीफ जयंत चौधरी मथुरा में अपना वोट नहीं डाल पाए.

उधर, आरएलडी चीफ जयंत चौधरी मथुरा में अपना वोट नहीं डाल पाए. सभी 58 सीटों पर सत्ताधारी बीजेपी की कड़ी परीक्षा मानी जा रही है. दरअसल, जिन 58 सीटों पर वोटिंग हुई है, 2017 में उनमें से 53 सीटें बीजेपी पर थीं. पहले चरण में योगी सरकार के 9 मंत्री भी मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी. डी. राम तिवारी ने कहा, पहले 2 घंटों में मतदान 7.93% हुआ. सभी जगहों पर मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से चलती रही. कुछ जगहों पर EVM की खराब होने की खबर मिली थी, लेकिन उनको बदलकर मतदान प्रक्रिया को शुरू किया गया.

2.28 करोड़ मतदाता कर रहे मताधिकार का इस्तेमाल

पहले चरण की 58 सीटों में से 9 सीटें सुरक्षित हैं. इस चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विभिन्न सीट के लिए मतदान हो रहा है. आज के मतदान में राज्य के 2 करोड़, 28 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस बार कोविड प्रोटोकॉल के चलते वर्चुअल रैली और डोर डू डोर कैंपेन पर ज्यादा जोर रहा.

पहले चरण में इन सीटों के लिए हो रहा मतदान

कैराना, थाना भवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदी नगर, ढोलना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइलो, अलीगढ़, इग्लास, छटा, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद और बाह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here