चीन के उपप्रधानमंत्री पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने लिया यूटर्न

0
80
चीन के उपप्रधानमंत्री पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने लिया यूटर्न
चीन के उपप्रधानमंत्री पर यौन शोषण के आरोप लगाने वाली टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई ने लिया यूटर्न

 

चीनी टेनिस स्टार पेंग शुआई ने यूटर्न लेते हुए किसी पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने से इनकार कर दिया है। इंडिपेंडेंट इंटरनेशनल मीडिया को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने अपने तीन महीने पहले दिए गए बयान से पलटी मार ली। उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के शीर्ष अधिकारी पर यौन शोषण के आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। डबल्स टेनिस में नंबर 1 रहीं हैं। सोशल मीडया पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर उन्होंने पूर्व उपप्रधानमंत्री पर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि उपप्रधानमंत्री ने उनका यौन शोषण किया था। बाद में इस पोस्ट को हटा दिया गया। बता दें कि चीन के सोशल मीडिया वेइबो पर सरकारी नियंत्रण है और सरकार ने इससे जुड़ी खबरों को दबाने की कोशिश की।

यौन उत्पीड़न का आरोप

अखबार ने शुआई से पूछा था, “यूरोप में हमने जो लिखित सामग्री देखी, उसमें आपने किसी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. आपने क्या लिखा था? हम समझ नहीं पा रहे हैं” इस पर पेंग शुआई ने विस्तार से कोई जवाब दिए बिना सिर्फ इतना कहा, “यौन उत्पीड़न? मैंने कभी नहीं कहा है कि किसी ने किसी भी तरह मेरा यौन उत्पीड़न किया है” चीन का ट्विटर कही जाने वाली वेबसाइट वाइबो पर शुआई ने जो पोस्ट किया था, वह अब डिलीट किया जा चुका है. इसमें लिखा गया था, “तुम मुझे अपने साथ अपने घर क्यों ले गए थे और क्यों मुझे अपने साथ रिश्ता बनाने के लिए मजबूर किया था?” हालांकि, पेंग ने झांग के साथ अपने रिश्ते को अस्थिर बताया था और कहा कि यह उनकी सहमति से था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here