पंजाब चुनाव से पहले जेल से बाहर आएगा गुरमीत राम रहीम, 3 सप्ताह की मिली छुट्टी

0
96
पंजाब चुनाव से पहले जेल से बाहर आएगा गुरमीत राम रहीम, 3 सप्ताह की मिली छुट्टी
पंजाब चुनाव से पहले जेल से बाहर आएगा गुरमीत राम रहीम, 3 सप्ताह की मिली छुट्टी

पंजाब चुनाव से पहले जेल से बाहर आएगा गुरमीत राम रहीम, 3 सप्ताह की मिली छुट्टी

पंजाब चुनाव से पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आ रहा है। अपनी दो शिष्यों से बलात्कार के मामले में वर्तमान में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम को तीन सप्ताह की छुट्टी दी गई है। जेल के एक अधिकारी ने अगले तीन सप्ताह के लिए डेरा प्रमुख की रिहाई की पुष्टि की है।

कई बार आपातकालीन पैरोल दी गई थी

इससे पहले, उसे अपनी बीमार मां से मिलने के लिए सूर्योदय से सूर्यास्त तक कई बार आपातकालीन पैरोल दी गई थी, लेकिन इस बार उसे फर्लो दी गई है। हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि कानून के अनुसार, हर कैदी का फरलो पाने का अधिकार है और यही डेरा प्रमुख पर भी लागू होता है। राम रहीम की रिहाई को पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है, जहां 20 फरवरी को मतदान होगा। सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख का पंजाब की कई विधानसभा सीटों पर प्रभाव है।

पहली बार मिली फरलो

राम रहीम पिछले कई सालों से पैरोल और फरलो हासिल करने की कोशिश कर चुका है. हालांकि हर बार राम रहीम की अपील को रिजेक्ट कर दिया जाता था. पिछले साल राम रहीम को 48 घंटे की पैरोल मिली थी. राम रहीम ने इस दौरान अपनी बीमार मां से मिलने की बात कही थी.

हरियाणा सरकार की ओर से पहली बार राम रहीम को 21 दिन की फरलो दी गई है. फरलो उन कैदियों को मिलती है जिन्हें सजा का एलान हो चुका है. फरलो के दौरान कैदियों के पास घर जाने का अधिकार होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here