
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झंडे दिखाने वाली पूजा शुक्ला को सपा ने लखनऊ उत्तरी सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस सीट से ब्राह्मणों झंडा उठाने वाले अभिषेक मिश्रा का टिकट काटकर पूजा शुक्ला पर भरोसा जताया है. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है, लेकिन यहां के राजनीतिक समीकरण को देखते हुए मुकाबला काफी रोचक हो सकता है. लखनऊ विश्वविद्यालय में वामपंथी संगठन आइसा से छात्र नेता के तौर पर सियासी सफर की शुरुआत करने वाली पूजा शुक्ला को सपा ने लखनऊ के उत्तरी सीट से प्रत्याशी बनाया है. पूजा शुक्ला ने साल 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के लखनऊ विश्वविद्यालय जाते समय काला झंडा दिखाया था, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. 26 दिनों तक पूजा शुक्ला को जेल में रहना पड़ा था।