केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें और युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा

0
110
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें और युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, अगले तीन सालों में 400 वंदेभारत ट्रेनें और युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया। इस बजट में युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है। कहा गया है कि इस बजट से अगले 25 सालों की बुनियाद रखी जाएगी। दावा है कि इस बजट में सभी के लिए कुछ ना कुछ रखा गया है। इसी बीच निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी।

वंदे भारत देश की पहली स्वदेशी तकनीक से निर्मित होने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन

दरअसल, अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा है कि अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी। इसके साथ अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाएंगे। साथ ही 8 नई रोपवे का निर्माण होगा। वंदे भारत ट्रेनें देश की पहली स्वदेशी तकनीक से निर्मित होने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेनें हैं। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बताया कि 2022-23 के बीच नेशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जाएगा। पहाड़ी क्षेत्रों के पर्वतमाला रोड को PPP मोड्स पर लाया जाएगा।

संसद का बजट सत्र 2022 कल 31 जनवरी से शुरू

आर्टिफिशीयल इंटेलीजेंसी (AI) तकनकी, ड्रोन तकनीक और सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं हैं, इन्हें बढ़ावा दिया जाएगा।रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दिया जाएगा. कुल खरीदी बजट में से 68% को घरेलू बाजार से खरीदी पर खर्च किया जाएगा इससे रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भता कम होगी पिछले वित्त वर्ष से यह 58 फीसदी ज्यादा है। बजट 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इनके लिए 48 हजार करोड़ का फंड रखा गया है। इससे पहले बजट के लिये पीएम मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस कैबिनेट मीटिंग में शामिल रहे। बता दें कि संसद का बजट सत्र 2022 कल 31 जनवरी से शुरू हो चुका है। कल राष्ट्रपति में बजट सत्र के शुरूआत के मौके पर संसद के दोनों सदन को संबोधित किया। बजट सत्र का आज दूसरा दिन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here