बॉक्स ऑफिस पर Shah Rukh Khan की फिल्म का बुरा हाल! बुधवार को किया इतना कलेक्शन

0
68

रिलीज के चौथे हफ्ते उतरा जवान का खुमार, बॉक्स ऑफिस पर Shah Rukh Khan की फिल्म का बुरा हाल! बुधवार को किया इतना कलेक्शन

‘जवान’ ने अपनी रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाए है. लेकिन रिलीज के चौथे हफ्ते में फिल्म की कमाई कम हो गई है और यह बेहद कम कमाई कर रही है.

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर बहुत धीमी हो गई है. फिल्म का कलेक्शन वक्त के साथ साथ कम होता जा रहा है. ‘जवान’ ने अपनी रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनाए है. फिल्म ने जहां हाईएस्ट ओपनिंग हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम किया है तो वहीं एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड भी बनाया है.

‘जवान’ अपनी रिलीज के चौथे हफ्ते बेहद कम का कारोबार कर रही है. जहां फिल्म ने अपनी रिलीज के 27वें दिन 2.23 करोड़ का बिजनेस किया था तो वहीं अब 28 वें दिन (बुधवार) का कलेक्शन सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ 28वें दिन 2.09 करोड़ कमा सकती है जो कि फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई होगी. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 615.99 करोड़ रुपए हो जाएगा.

‘फुकरे 3’ का हुआ ‘जवान’ पर असर

कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘फुकरे 3’ की रिलीज के बाद से ही ‘जवान’ के कलेक्शन में गिरावट देखी जा रही है. फुकरे 4 पिछले महीने 28 सितंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म अपनी रिलीज के 7वें भी 4.00 करोड़ की कमाई करेगी. जो कि ‘जवान’ के कलेक्शन से लगभग दोगुना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here